प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सह समाजसेवी चंद्रशेखर प्रसाद के पिता मेघनाथ प्रसाद का 14 अक्टूबर को निधन हो गया। वे लगभग 92 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार 15 अक्टूबर को कथारा गोमियां पथ पर स्थित छिलका पुल के समीप किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दिवंगत मेघनाथ प्रसाद के पुत्र समाजसेवी चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि उनके पिता पूर्व में सीसीएल कथारा क्षेत्र में कार्यरत रहे हैं। प्रसाद के अनुसार उनके पिता ने वर्ष 1990 में पोस्ट रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने बताया कि उनके पिता रूस में भी काम कर चुके थे, इसलिए क्षेत्र के अधिकारी उन्हें बहुत आदर देते थे।
स्वर्गीय मेघनाथ प्रसाद के निधन पर क्षेत्र के गणमान्य जनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, समाजसेवी श्रीराम यादव के अलावा आर इग्नेश, वेदव्यास चौबे, मुखिया पूनम देवी, वार्ड सदस्य रीता देवी, राजीव कुमार पांडेय, विजय सिंह, नीरज यादव, विकास यादव, आदि।
अशोक अग्रवाल, विजय यादव, अमित कुमार सिंह, संतोष सिन्हा, देवाशीष आस, सर्वजीत कुमार पांडेय, मोहम्मद फारुख, एमएन सिंह, अमन अकाश, कमलकांत सिंह, धनंजय कुमार सिंह, राजेश्वर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद साही, नागेंद्र प्रसाद साही, विनोद कुमार आदि शामिल थे।
243 total views, 2 views today