प्रहरी संवाददाता/बोकारो। शिव शिष्य परिवार बोकारो जिला (Bokaro district) के वरिष्ठ गुरु भाई एवं क्षेत्र के स्वतंत्र पत्रकार मुनीश कुमार वर्मा के पिता और शिव शिष्य सहदेव प्रसाद वर्मा का 22 जुलाई की सुबह 5:30 बजे स्वर्गवास हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार दिवंगत सहदेव प्रसाद वर्मा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। 22 जुलाई की सुबह अचानक उनका स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जरीडीह बाजार दामोदर नदी तट पर किया गया।
स्वर्गीय वर्मा के अंतिम संस्कार में समाज के गणमान्य लोगों के साथ-साथ शोमुवा के सुबोध सिंह पवार तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के गोमियां एवं बेरमो के शिव शिष्य परिवार के गुरु भाई एवं पत्रकारगण शामिल हुए। तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
235 total views, 1 views today