विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Bokaro district) के हद मे होसिर रहिवासी दामाद पर ससुर ने दहेज के लिए उसकी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी स्वयं मामले की छानबीन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर निवासी अब्दुल हकीम अपनी बेटी शबाना खातून का निकाह बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के होसिर कसाई मोहल्ला निवासी मो इमरान के साथ दस वर्ष पूर्व किया था।
अब्दुल हकीम के अनुसार 20 दिसंबर को इमरान अपने ससुराल में फोन कर कहता है कि उनकी बेटी अब नही रही। इतना सुनते ही ससुराल पछ वाले होसिर पहुचे, तो देखा उनकी बेटी मृत है।
लडकी के पिता ने कहा छोटी बेटी की शादी के बाद इमरान परेशान करने लगा। साथ हीं आरोप लगाया कि छोटी बेटी को सब कुछ दिये। मुझे कुछ नही। वह अपनी पत्नी को मायके वालों से मोटरसाइकिल मांगने को कहता था।
ससुर द्वारा लगाए गए आरोप के संबंध में मृतिका शबाना के पति इमरान ने कहा कि 10 वर्षों से वह अपनी पत्नी की साथ हंसी खुशी रह रहा था। आज भला कैसे उसकी जान लगा। उसके अनुसार उसने अपनी पत्नी के इलाज के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा।
वही इस संबंध मे गोमियां थाना प्रभारी (Gomian Police station in-Charge) आशीष खाखा ने कहा कि लडकी वालो की तरफ से आवेदन मिल चुका है। उनका आरोप है कि इलाज के अभाव मे जान गयी।
साथ ही बार बार मोटरसाइकिल की मांग दामाद इमरान करता था। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की छानबीन कर कारवाई करने की बात कही।
521 total views, 1 views today