पीएम आवास योजना की सूची में नाम जोड़ने में अवैध वसूली रुके अन्यथा आंदोलन-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में धड़ल्ले से 1-2 हजार रूपये अवैध वसूली की जा रही है। यही हाल मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का लाभ लेने हेतु 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनवाने में भी 2-5 सौ रूपये की वसूली हो रही है। ये वसूली सिर्फ पात्र से नहीं हो रही है बल्कि अपात्र को पात्र बनाकर योजना का लाभ दिलाने के नाम पर हो रही है। भाकपा माले प्रखंड क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रही है। अवैध वसूली कर पात्र परिवारों को अगर योजना से वंचित होना पड़ेगा तो माले वसूली करने वाले दलाल-विचौलिया-अधिकारी को चिन्हित कर धारावाहिक आंदोलन करेगी।
उक्त बातें भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 2 फरवरी को समस्तीपुर जिला के हद में माले का फतेहपुर शाखा सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
शाखा सम्मेलन की अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने की। सम्मेलन में रंजीत सिंह, अनील कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार, उपेंद्र सिंह, सुलेखा कुमारी, सुनील कुमार, सुनैना देवी, गुड़िया भारती सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सूर्यदेव सिंह को शाखा सचिव चुना गया। साथ हीं आगामी 16 फरवरी को ताजपुर जनता मैदान में आशा, कुरियर, रसोईया, सेविका, सहायिका, ममता, जीविका, विद्यालय प्रहरी के कन्वेंशन एवं 9 मार्च को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में भाकपा-माले द्वारा आहूत महाजुटान रैली में बड़ी भागीदारी दिलाने का निर्णय लिया गया।
22 total views, 22 views today