कुश्ती तैयारी समिति की बैठक संपन्न
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर में कुश्ती तैयारी समिति की बैठक 13 अक्टूबर को स्थानीय मोतीपुर में पहलवान उमेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में कुश्ती प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अंतर जिला एवं अंतर राज्यीय पहलवानों को निमंत्रण भेजने, कुश्ती का उद्घाटन पहलवान से कराने, कुर्सी, साउंड, लाईट, दर्शक दीर्घा बनाने समेत अन्य निर्णय लिया गया।
मौके पर तैयारी समिति के संयोजक पहलवान उमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 15 अक्टूबर को ताजपुर गांधी चौक के पूरब- दक्षिण काली मंदिर के पास कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बिहार के खगड़िया, बघरा मोहनपुर, मोहीउद्दीननगर, समर्था, कल्याणपुर, मखदुमपुर, मूरा बखरी समेत कई राज्यों एवं जिले से पहलवान भाग लेंगे। उन्होंने कुश्ती प्रेमी से बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रतियोगिता को तन मन धन से सफल बनाने की अपील की।
बैठक में पहलवान जगदेव सिंह, कुशेश्वर शर्मा, अर्जुन शर्मा, सामाजसेवी ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने उपस्थित होकर अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
180 total views, 1 views today