जनता को सबक सिखाने वाली पुलिस बंद सड़क खोलवाने में विफल-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड-26 का जबरन बंद किया गया मुख्य सड़क को खोलवाने एवं निर्माण कराने को लेकर 4 जनवरी को ग्रामीणों द्वारा सीओ के समक्ष आहूत अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने को लेकर मोतीपुर में 3 जनवरी को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार आमरण अनशन को लेकर इस दौरान नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर महतो, अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, रवींद्र प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, राकेश कुमार आदि ने किया।
मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकारी सड़क को ईंट, बांस, बल्ला लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया है। राहगीरों एवं वाहनों का आवागमन बंद है। उन्होंने कहा कि अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर सरकारी मापी भी हुई, लेकिन एक पक्ष मानने को राजी नहीं हुए।
सुरेंद्र ने सरकारी सड़क खाली कराने, सरकारी मापी के अनुसार यथाशीघ्र सड़क पुलिस- प्रशासन की देखरेख में सड़क निर्माण शुरू कराने अन्यथा 4 जनवरी के अंचलाधिकारी कार्यालय के समक्ष महापंचायत के निर्णय के अनुसार अनिश्चितकालीन आमरण आंदोलन शुरू करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि बात बात पर जनता को सबक सिखाने वाली पुलिस बंद सड़क खोलवाने में विफल रही है। इस अवसर पर नेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर ग्रामीणों से अनशन आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।
72 total views, 1 views today