विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड राज्य फसल राहत योजना का लाभ देने के लिए किसानों को जागरूक एवं अधिक से अधिक लाभ देने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इससे लाभ मिल सके। उक्त बातें लोधी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनोज महतो ने 29 अगस्त को कही।
गोमियां प्रखंड के हद मे लोधी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि योजना अंतर्गत लाभ केवल प्राकृतिक आपदा से होने वाले फसल के क्षति मामले में लागू है। योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक फसल मौसम (खरीफ एवं रबी) में अलग अलग निबंधन करना होगा।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से हुए फसल क्षति का आकलन एवं निर्धारण सीसीई के द्वारा किया जायेगा। यदि किसान का फसल 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक फसल क्षति होने पर प्रति एकड़ 3000 रूपये एवं 50 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर आवेदक को 4000 रूपये सहायता राशि दी जाएगी।
लोधी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनोज महतो ने कहा कि उक्त पंचायत के सभी राजस्व गांव में झारखंड राज्य फसल राहत योजना के बारे मे किसानों को जागरूक एवं निबंधन कराने हेतू लोधी पंचायत के सभी वार्ड क्षेत्रों में आगामी 1 सितंबर से 15 सितंबर तक कुल पंद्रह दिन जागरूकता एवं निबंधन शिविर लगाया जायेगा।
जिसमें किसानों को आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज यथा आधार कार्ड, मोबाईल संख्या, आधार, संबद्ध बैंक खाता विवरण, अधतन भू स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा राजस्व रसीद किसान शिविर में पहुँच कर झारखंड राज्य फसल राहत योजना में आवेदन करने से लाभ मिलेगा।
274 total views, 1 views today