एकताबद्ध किसान संघर्ष से ही समस्याओं का समाधान संभव-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर बंगली पर 2 सितंबर को किसानों ने अपने समस्याओं के समाधान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। बतौर पर्यवेक्षक किसान महासभा समस्तीपुर जिला सचिव ललन कुमार बैठक में उपस्थित थे।
इस अवसर पर बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के अलावा ललन दास, कैलाश सिंह, अनील सिंह, शंकर महतो, संजीव राय, मनोज कुमार सिंह, रतन सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, मो. कयूम, आदि।
मुन्ना समेत प्रखंड के कई अन्य पंचायत से पहुंचे किसानों ने किसान- किसानी से जुड़े समस्याओं मसलन बिजली की अनियमित आपूर्ति, पशुओं में फैल रहे बीमारी, दुध की कम कीमत, नकली खाद- खल्ली की बिक्री, हरा सब्जी भंडारण हेतु कोल्ड स्टोरेज की अनुपलब्धता, केसीसी लोन माफ नहीं होने, मशाला किसानों को सरकारी सहयोग देने आदि समस्याओं को लेकर चिंता प्रकट की।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि मोदी सरकार खेती- किसानी को उस मोड़ पर लाकर रख दिया है जहाँ आज डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर का बेटा इंजिनियर, सैनिक का बेटा सैनिक बनना चाहता है, लेकिन किसान का बेटा किसान बनना कत्तई नहीं चाहता है।
कभी भारी बारिश तो कभी सुखाड़ के चलते किसानी घाटे का सौदा साबित हो रहा है। यदि फसल तैयार भी हो गया तो उचित कीमत के अभाव में किसानों को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने किसानों को याद दिलाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन उनकी किसान विरोधी नीति ने किसानी को घाटा का सौदा बनाकर रख दिया है। इसके खिलाफ बड़ी संख्या में किसानों को गोलबंद कर संघर्ष का रूख अख्तियार करना वक्त की मांग है।
भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एकताबद्ध किसान संघर्ष से ही समस्याओं का समाधान संभव है, इसलिए किसानों को एकबार फिर सरकार को अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए बड़े आंदोलन करने की जरूरत है।
इस अवसर पर आगामी 24 सितंबर को मोतीपुर में किसानों का सम्मेलन करने, 28-29 अक्टूबर को सीवान में राज्य सम्मेलन को सफल बनाने, सदस्यता अभियान में तेजी लाने, पंचायत सम्मेलन करने समेत कई अन्य सांगठनिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिये जाने की जानकारी अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने दी।
154 total views, 1 views today