किसानों ने निकाला मोदी हटाओ, देश,आजादी व् संविधान बचाओ मार्च

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर में झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के अवसर पर कई भाकपा माले पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व् आम रहिवासी उपस्थित होकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

राष्ट्रध्वज फहराने के बाद नफरत और हिंसा के खिलाफ किसानों ने अपने- अपने हाथों में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा लेकर मोदी हटाओ देश बचाओ, आजादी बचाओ, संविधान बचाओ आजादी मार्च निकाला।
इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मोतीपुर बंगली के पास झंडोत्तोलन के बाद आजादी मार्च निकाला। मार्च मोतीपुर पूर्वारी टोला होते हुए पछियारी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ललन दास ने किया। सभा को शंकर महतो, आसिफ होदा, आसिफ नूरैन, मो. सितारे, तारिक हुसैन, श्यामचंद्र दास, वासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर साह, हीरा सिंह, कामेश्वर सिंह, संजय शर्मा आदि किसानों ने संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार देश के लिए आपदा साबित हो रहा है। झूठी राष्ट्रवाद की आड़ में देश में नफरत एवं हिंसा फैलाया जा रहा है। आजादी के प्रतीक चिन्ह, संविधान बदलने की साजिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज देश की एकता, अखंडता, लोकतंत्र खतरे में है। राष्ट्रीय धरोहर को बेचा जा रहा है। चुनाव आयोग, ईडी, एनसीबी, सीबीआई आदि का बेजा ईस्तेमाल किया जा रहा है। बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार देशवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है।

उन्होंने कहा कि आज आजाद भारत के मणिपुर में माँ- बहनों को नंगा घुमाते देख शहीदों की आत्मा रो रहा होगा। क्या इसी आजाद देश के लिए शहीदों ने फांसी के फंदे और गोलियों को झेला था।

उन्होंने कहा कि, ऐसी स्थिति में देश, संविधान, लोकतंत्र बचाने, एकता, अखंडता कायम रखने के लिए किसानों का मोदी हटाओ- देश बचाओ, आजादी बचाओ- संविधान बचाओ मार्च निकालकर 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाने की अपील उन्होंने आमजनों से किया।

 209 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *