एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अखिल भारतीय किसान महासभा से जुड़े किसानों ने 19 जुलाई को जुलूस निकालकर भाजपा- जदयू की बिहार सरकार को किसान विरोधी सरकार की संज्ञा देते हुए समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका।
इस अवसर पर ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में किसान बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पर पहुंचकर अखिल भारतीय किसान मजदूर (अभाकिम) के झंडे, बैनर एवं नारे लिखें तख्तियां लेकर जुलूस निकाला। जोरदार नारा लगाते जुलूस बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर पुनः गांधी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने किया। सभा को राजदेव प्रसाद सिंह, सुरेश सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, कुशेश्वर शर्मा, मनोज ठाकुर, उपेंद्र शर्मा, वार्ड पार्षद मुकेश मेहता, विंदेश्वर राय, सुधीर राय, हरेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश के रहिवासियों को पेट भरने वाले किसान सरकार की बेरुखी के कारण खुद आज संकट ग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि महंगा खाद, बीज, बिजली, पानी, कृषि यंत्र खेती एवं किसानी को और बर्बादी के रास्ते की ओर ले जा रही है। किसानों का फसल कभी सुखा तो कभी अतिवृष्टि की भेंट चढ़ रहा है।
ऐसी स्थिति में किसानों का कर्ज माफ, फसलों पर एमएसपी, नि:शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र मुहैया कराकर खेती- किसानी को बचाने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए। लेकिन सरकार लगातार देश के करोड़ो किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही हैं। यह बर्दाश्त से बाहर है।
सभा के अंत में किसानों ने जमीन सर्वे एवं दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार का जिम्मेवार जदयू- भाजपा सरकार को बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंककर विरोध जताया।
113 total views, 1 views today