फसल क्षति मुआवजा, नि:शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र मिले-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर कृषि कार्यालय पर 5 दिसंबर को क्षेत्र के किसानों ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।
ताजपुर पंचायत के नाम पर 8 लाख रूपये अनुदान वाला ट्रेक्टर फर्जीवाड़ा की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने, डीएपी समेत अन्य खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, कीमत के अभाव में बर्बाद हो रहे फसल का मुआबजा देने, नकली खाद-बीज-खल्ली बिक्री पर रोक लगाने, अगली फसल के लिए किसानों को नि:शुल्क बिजली- पानी- खाद-बीज, आदि।
कृषि यंत्र देने आदि मांगों को लेकर 5 दिसंबर को ताजपुर के राजधानी चौक से अखिल भारतीय किसान महासभा के झंडे, बैनर तले किसानों ने जुलूस निकालकर नारे लगाते हुए कृषि कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लहराकर घंटे भर नारेबाजी किया। तत्पश्चात किसान घरना पर बैठ गये।
मौके पर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की। सभा को राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, मनोज कुमार सिंह, ललन दास, बासुदेव राय, लक्ष्मण सिंह, वीपीन कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, जवाहर सिंह, खुखदेव सिंह, आदि।
अनीता देवी, रामदुलारी देवी, कांति देवी, रामदुलारी सिन्हा, रामबाबू सिंह, मंजित कुमार सिंह, महावीर प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, मकसुदन सिंह, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा, मो. एजाज़, मो. कयूम आदि ने संबोधित किया।
मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट सह कल्याण पदाधिकारी के पहल पर किसानों का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान की उपस्थिति में बीडीओ गौरव कुमार से मिलकर 11 सूत्री स्मार- पत्र सौंपकर यथाशीघ्र कार्रवाई करने अन्यथा आगामी 19 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने की घोषणा की।
169 total views, 1 views today