किसानों ने शुरू किया फसल का फोटो खींचो सोशल साइट्स पर डालो अभियान

ताजपुर से शुरू आंदोलन बना जिलाव्यापी, रिपोर्ट सुधार तक जारी रहेगा-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अतिवृष्टि से 80 प्रतिशत से अधिक फसल बर्बादी के बाबजूद कृषि पदाधिकारी द्वारा शून्य बर्बादी का झूठा रिपोर्ट भेजने के खिलाफ रिपोर्ट में सुधार की मांग पर अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले (Bhakpa Male) द्वारा जारी आंदोलन के साथ ही किसानों ने डिजिटल आंदोलन (Digitale Movement) चलाने की घोषणा की है।

“बर्बाद फसल का फोटो खींचो-फेसबुक पर डालो” नाम से शुरू इस अभियान के तहत किसानों से बर्बाद फसल का फोटो खींचकर फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वाट्सएप ग्रुप आदि सोशल साइट्स पर अपलोड करने समेत इलेक्ट्रॉनिक, वेव, प्रिंट मीडिया आदि के माध्यम से सो रही बिहार की नीतीश सरकार के अधिकारी को भेजकर जगाने की कोशिश शुरू किया गया है।

अभियान का संचालन किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 28 अगस्त को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड समेत संपूर्ण जिला में बाढ़- अतिवृष्टि से 80 प्रतिशत से अधिक फसल, सब्जी बर्बाद हो चुका है।

बताया गया कि अधिकारियों द्वारा क्षेत्रों में जाकर रिपोर्ट बनाने के बजाय कार्यालय में बैठकर शून्य रिपोर्ट भेजकर हजारों किसानों को फसल क्षति मुआवजा से बंचित कर दिया गया है। यह अन्नदाता के साथ अन्याय है।

इस अन्याय के खिलाफ किसान महासभा एवं भाकपा माले लगातार लड़ाई लड़ रही है। किसान नेता ने अन्य सभी दलों, संगठनों, किसान, मजदूर समेत आम-अवाम से इस अभियान में शामिल होकर रिपोर्ट को सुधारने में सहयोग करने की अपील की है।

 355 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *