प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। झारखंड सरकार के उत्कृष्ट विद्यालयों में शुमार नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में किसान का बेटा 8वां रैंक लाकर बगोदर ही नही गिरिडीह जिले का नाम रौशन किया है।
बताया जाता है कि बगोदर प्रखंड के हद में पोखरिया पंचायत के पोचरी गाँव के किसान रोहित प्रसाद का बेटा कुमार अमित नेतरहाट प्रवेश परीक्षा में पहली बार बैठा और 8वाँ रैंक लाकर अपने पिता सहित बगोदर व् गिरिडीह जिला का नाम का रौशन किया है।
जानकारी के अनुसार अमित के पिता रोहित प्रसाद पेशे से किसान है, लेकिन बच्चों के शिक्षा देने में एक कदम आगे है। उनका कहना है कि एक टाइम खाना कम खाइये लेकिन बच्चों को अच्छा शिक्षा जरूर दिजिए, क्योंकि आज के बच्चे कल का भविष्य है। रोहित प्रसाद एक पुत्री और एक पुत्र है।
इसके पूर्व बीते वर्ष पुत्री संध्या ने इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय प्रवेश परीक्षा पास कर शिक्षा ग्रहण कर रही है। अब पुत्र अमित भी नेतरहाट प्रवेश परीक्षा में पास कर अच्छा रैक लाया है। नेतरहाट प्रवेश परीक्षा का परिणाम अच्छा आने के बाद पुरे परीवार में हर्ष है।
कुमार अमित का कहना है कि वह पढ कर आईएएस बनना चाहता है। अमित कहता है कि जब स्कूल में टेस्ट होता था और नम्बर कम आता है तो अन्दर से बहुत टूटा हुआ महसुस करते थे है।
लेकिन अपने पर विश्वास रखकर पढने में मन लगाकर तैयारी किए और प्रिंसिपल एम के सिंह, शिक्षक जय कुमार चौधरी तथा अमन कुमार, मेरे मम्मी पापा भी खुब मुझे पढने को लेकर कहते थे। कुमार अमित को मिठाई खिला उनके प्रिसिंपल एमके सिंह, शिक्षक जय कुमार तथा रोहित प्रसाद, बेको के पंसस प्रतिनिधि इस्तियाक अंसारी ने हौसला अफजाई की।
400 total views, 1 views today