एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। किसानों के खाली खेती- किसानी कृषि योग्य जमीन पर नगर निकाय द्वारा 19 पैसा प्रति वर्गफीट टैक्स लगा देना अंग्रेजी शासन की याद दिला दिया है। इसे वापस ले सरकार अन्यथा अखिल भारतीय किसान महासभा आंदोलन शुरू करेगी।
उक्त बातें अभाकिम के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के कस्बे आहर में 13 अक्टूबर को अभाकिम प्रखंड कमिटी की बैठक में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा।
बैठक में किसान ललन कुमार दास, कैलाश सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, अनील कुमार राय, संजीव कुमार राय, अंकित कुमार, जगन्नाथ राय, रामविनय राय, मनोज कुमार सिंह, विपीन कुमार सिंह समेत भाकपा माले के मो. एजाज, आसिफ होदा, प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने उपस्थित होकर अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
मौके पर आगामी 28-29 अक्टूबर को सीवान में आयोजित होनेवाले राज्य सम्मेलन के लिए दो प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, ललन कुमार दास का चुनाव किया गया। वहीं आगामी 6 नवंबर को जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय घेराव में भागीदारी दिलाने, आगामी 26, 27 एवं 28 नवंबर को राजभवन के समक्ष किसान- मजदूर पड़ाव में भागीदारी दिलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पशुओं में तेजी से फैल रहे लम्पी बीमारी को रोकने को पशुपालन विभाग द्वारा मवेशी को टीका लगाने आदि की मांग की गई।
इस अवसर पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खेत- खेती- किसान बचाने के लिए कॉरपोरेट राज के खिलाफ किसानों को एकजुट होकर संघर्ष तेज करना होगा।
उन्होंने कहा कि एमएसपी पर किसानों के फसल खरीद की गारंटी करने, बटाईदारों को उनके किसानी अधिकार दिलाने, बाढ़ व सुखाड़ से निजात दिलाने एवं समुचित सिंचाई का प्रबंध करने को लेकर किसानों का देशव्यापी संघर्ष चल रहा है। ताजपुर के किसानों को भी देश के किसानों से जुड़कर संघर्ष को निर्णायक स्थिति में ले जाने की तैयारी में लगने की उन्होंने अपील की।
171 total views, 1 views today