मूलभूत सुविधा के अभाव में सब्जी मंडी कम आते हैं बाहरी व्यापारी-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। शादी विवाह के मौसम के बाबजूद समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड में स्थित जिले के सबसे बड़ी मोतीपुर सब्जी मंडी में किसानों द्वारा लाया गया सब्जी खरीददार के अभाव में बर्बाद हो रहा है।
हाल यह है कि 2 रूपये किलो में भी फूल गोभी, बंधा गोभी, मूली, बैगन, 13 रूपये सग्गा प्याज, हरा मिर्च एवं सीम, 5 रूपये किलो खीरा, धनिया पत्ता एवं कद्दू , 20 रूपये पटल, 30 रूपये किलो टमाटर तक भी नहीं बिक रहा है। सब्जी की कीमत औंधे मुंह गिरने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सब्जी की सही कीमत नहीं मिलने से नाराज किसान कहीं हरे सब्जी लगा खेत में हल जोत रहे हैं। कहीं खेत में ही सब्जी छोड़ दे रहे हैं, तो कहीं सब्जी को मवेशी का चारा बनाया जा रहा है। मंडी लाया गया सब्जी भी नहीं बिकने के कारण किसानों को फेंकना पड़ता है।
किसानों की इस दुर्दशा को लेकर 7 दिसंबर को किसान महासभा के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि सब्जी की कीमत ईतना कम है कि इससे सब्जी कटाई, ढ़ुलाई, गद्दी खर्च तक की पूर्ति नहीं हो पा रहा है। जबकि, किसानों ने केसीसी लोन, महाजनी कर्ज, पैचा- उधार कर महंगी खाद, बीज, जुताई देकर सब्जी लगाया था।
उन्होंने कहा कि अब अगली फसल कैसे लगेगा यह समस्या किसानों को सता रही है। किसान नेता ने सरकार से अगली फसल लगाने के लिए नि: शुल्क बीज, खाद, खल्ली, कृषि यंत्र, बिजली, पानी आदि देने समेत फसल क्षति मुआवजा देने की मांग बिहार सरकार से की है।
भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मूलभूत सुविधा के अभाव में मोतीपुर सब्जी मंडी में पहले की अपेक्षा व्यापारी कम आते हैं। उन्होंने सब्जी मंडी में सड़क, सफाई व्यवस्था, बिजली, पेयजल, सब्जी रखने वाला कोल्ड स्टोरेज, शौचालय, यात्री शेड, बैंक, एटीएम, सुरक्षा गार्ड आदि मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।
133 total views, 1 views today