फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। केंद्र सरकार (Central government) द्वारा पारित किसान विरोधी बिल के कारण किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने की शंकाओं को लेकर 8 दिसंबर को केंद्र के खिलाफ भारत बंद का आवाहन किया गया। झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस, वामदल, राजद द्वारा बंदी को पूर्णत: सफल बताया गया।
जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे से जैनामोड़ के बाजार चौक पूरी तरह बंद रहे। जेएमएम के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी बिल लाकर काला कानून बनाने का काम किया है। जब तक इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती हमारी पार्टी आंदोलन करती रहेगी। सीपीआई के पूर्व प्रत्याशी बैजनाथ महतो ने कहा कि भाजपा सरकार 6 वर्षों में किसानों के विरुद्ध काम किया है। पिछले कुछ माह पहले किसान विरोधी बिल केंद्र सरकार लेकर आया। यह कानून आम किसानों के विरुद्ध काम करती है। जब तक मोदी सरकार किसान विरोधी काला बिल वापस नहीं लेती तब तक सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेंगे। कांग्रेस जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार अमीरों की सरकार है। यह अंबानी के हाथों बिक चुका है। हमारे नेता राहुल गांधी तब तक किसानों के लिए आंदोलन करते रहेंगे जब तक किसानों को हक नहीं मिलता। इस मौके पर जरीडीह राजद प्रखंड अध्यक्ष विष्णु भगवान, विनोद महतो, अकबर अंसारी, अभिलाष भगत, राजेश सिंह, बाबू चंद मांझी आदि लोगों ने बंद सफल बनाने के लिए सुबह से शाम तक रोड बाजार को बंद कराया।
293 total views, 1 views today