किसानों को मिली कृषि,पशुपालन व् सहकारिता योजनाओं की जानकारी

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। निबंधन सहयोग समिति रांची झारखंड (Jharkhand) के निर्देशानुसार सहकारिता प्रक्षेत्र में विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर 11 फरवरी को संयुक्त कृषि निदेशालय चास सभागार में जिला स्तरीय कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से संबंधित कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर संबोधन में जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार (Prakash Kumar) ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा कई तरह की जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ लेने से किसान वंचित रह जाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने किसानों, जन प्रतिनिधियों, लैम्पस-पैक्स के सचिव–अध्यक्ष आदि को योजनाओं से अवगत कराने उन्हें जागरूक करने को लेकर यह कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंडों में यह कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले भी आयोजित किया जा चूका है।
कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किसान, लैम्पस-पैक्स के सचिव-अध्यक्ष आदि को स्वयं योजनाओं का लाभ लेने और अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसकी जानकारी देते हुए उन्हें भी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की गयी। ताकि सरकार का उद्देश्य पूरा हो सके। किसानों की आय में बढ़ोतरी हो। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने जिले में निबंधित किसानों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में हुई बढ़ोतरी एवं धान क्रय कार्य में लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित पैक्स अध्यक्ष-सचिवों को लंबित अंकेक्षण शुल्क जमा करने एवं अविलंब अंकेक्षण कार्य करने को कहा। जहां समिति का चुनाव नहीं हुआ है उन्हें चुनाव कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने विभाग द्वारा संचालित झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, सहकारी समिति का गठन, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, अनुदानित दर पर बीज वितरण योजना, जमावृद्धि योजना, उरर्वरक व्यवसाय, सब्जी उत्पादन, श्रमिक सहयोग समिति, कृषि उपकरण बैंक, बुनकर सहयोग समिति, दिव्यांग विकास सहयोग समिति कुकुट पालन, गृह निर्माण, राधानगर पैक्स आरओ मिनरल वाटर प्लांट प्रोजेक्ट, चंद्रपुरा पैक्स फ्लावर मिल योजना, कोल्ड रूम निर्माण योजना आदि के संदर्भ में विस्तार से बताया। साथ ही योजना का लाभ लेने की आहर्ता, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के संबंध में क्रमवार जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चास रूप चंद प्रसाद, कृषि वैज्ञानिक डा. उदय सिंह, सहायक निबंधन बेरमो तेनुघाट देव नारायण रविदास, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

 256 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *