तकनीकी समन्वय से ही किसानों में आ सकती है खुशहाली-राय

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। किसान रहे हैं। किसान के घर के लाल हैं। मिट्टी और इसके अद्भुत योगदान से भी गहराई से परिचित हैं। देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार (Central Government) काफी सकारात्मक प्रयासों मे जुटी है। इसके लिए देश में एक समन्वित प्रयास की जरूरत है।

जिससे किसान परिवारों में और भी अधिक खुशहाली आ सके। उक्त बातें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही। वे बीते दिनों वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर के एक बाजार प्रांगन के जीर्णोद्धार को लेकर एक नई योजना की शुरुआत को लेकर पहुंचे थे। उनके साथ वहां स्थानीय विधायक और उनके करीबी अवधेश सिंह भी मौजूद थे।

गृह राज्य मंत्री राय ने इस अवसर पर पर सभा में मौजूद मंचासीन बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का ध्यान विभिन्न कृषि मसलों पर आकृष्ट कराते दिखे।

राय ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी (Prime minister Modi) के संकल्पों और गृह मंत्री अमित शाह की योजनाओं को सफल बनाने में निष्ठा से जुटे हैं। साथ ही अपने क्षेत्र के हाजीपुर एवं उजियारपुर में उनके निजी पहचान में वृद्धि हुई है। सभी के नाम उन्हें जुबानी याद है।

हालांकि विपक्षी खेमे की प्रतिक्रिया कुछ हटके प्रतीत होती है। किसानों के मसले पर कुछ कांग्रेसियों और अन्य विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसानों के हालात काफी चिंताजनक है।

एक तरफ देश के गृह मंत्री राय का सकारात्मक बयान और दूसरी तरफ विपक्षियों की किसानों के प्रति चिंताजनक सोंच दोनों इस तरफ इशारा कर रहा है कि किसान की खुशहाली पर अभी विमर्श आगे भी जारी रहेगा और किसान तकलीफों के समंदर में हिचकोले खाते रहेंगे।

 

 248 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *