जल्द यूरिया उपलब्ध नहीं तो होगा चक्काजाम आंदोलन-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की भीषण किल्लत के खिलाफ किसानों ने आंदोलन का राह पकड़ लिया है।
यूरिया नहीं मिलने से बड़ी संख्या में आक्रोशित किसानों ने बीते 5 फरवरी को बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पर जुटकर अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर, मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां एवं नीतीश कुमार-नरेंद्र मोदी का पूतला लेकर नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।
बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर जुलूस पुनः गांधी चौक स्थित नेशनल हाईवे (National Highway) पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया।
सभा को बतौर अतिथि महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, किसान नेता राजदेव प्रसाद सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, ललन दास, बासुदेव राय, श्यामचंद्र दास, मो. एजाज, राजदेव प्रसाद सिंह, मोतीलाल सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, मो. गुलाब, बखेरी सिंह, जवाहर सिंह आदि ने संबोधित किया।
मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार किसान को यूरिया तक नहीं उपलब्ध करा पा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर कुछ यूरिया मिलता भी है तो ताजपुर मुख्य बाजार के बजाय कालाबाजारी के नियत से सुदूरवर्ती वैशाली जिले के सीमा पर स्थित पंचायत कोठिया आदि के दुकानदारों को आपूर्ति करा दिया जाता है। जहाँ से यूरिया किसान के बजाय कालाबाजारियों के हाथ में चला जाता है।
महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने जरूरतमंद किसानों के लहलहाती गेहूं, सरसो, मकई, सब्जी, तंबाकू आदि के लिए यूरिया नहीं मिलने को किसानों के साथ अन्याय बताते हुए आंदोलन तेज करने का आह्वान किसानों से किया।
अध्यक्षीय संबोधन में किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर तीन दिनों के अंदर किसानों को जरूरत के अनुसार यूरिया नहीं मिला तो चक्काजाम आंदोलन चलाया जाएगा।
अंत में बिहार के भाजपा (BJP)- जदयू सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief minister Nitish Kumar) एवं केंद्र की भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूतला फूंककर विरोध जताया गया।
246 total views, 1 views today