प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बोकारो जिला (Bokaro District) क़े हद में जारंगडीह रेलवे स्टेशन पर वामपंथी दलों द्वारा 18 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन एवं राष्ट्रपति के नाम स्टेशन मास्टर (Station Master) को मांग पत्र सौंपा गया।
वामपंथियों द्वारा राष्ट्रपति को प्रेषित पत्र में यह मांग किया गया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जो किसानों की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र के द्वारा हत्या हुई उसमें गृह राज्य मंत्री तुरंत इस्तीफा दे। साथ हीं दोषी लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए।
सीपीआई (एम) बेरमो लोकल कमेटी सचिव मनोज कुमार पासवान ने कहा की कारपोरेट द्वारा संचालित केंद्र सरकार के इशारों पर किसानों को टारगेट किया जा रहा है।
प्रदर्शन में सीपीएम (CPM) जिला मंत्री कॉमरेड भागीरथ शर्मा, जिला सदस्य कॉ श्याम बिहारी सिंह दिनकर, कॉ विजय कुमार भोई, रेनू दास, भोला रजक, गोपाल महतो, दीनबंधु प्रसाद, पंकज महतो, रामचंद्र कुमार, मोहम्मद मुस्तफा, सीपीआई राज्य कमेटी के सदस्य कॉ सुजीत कुमार घोष, कॉ गणेश महतो, बी के झा, प्रदुमन सोनी आदि लोग उपस्थित थे।
200 total views, 1 views today