प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में गोविंदपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव हरिहरपुर कुंभटांड़ टोला के किसान सुधीर महतो के खलिहान में 21 जनवरी को अचानक आग लग गयी। अगलगी से किसान को हजारों की हानि की सूचना है।
जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद हरिहरपुर के वार्ड प्रतिनिधि पप्पु लाल महतो, मुकेश महतो आदि ग्रामीण रहिवासियों द्वारा सूचना मिलते ही युवा क्रांतिकारी रंजीत महतो द्वारा गोविंदपुर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और धनबाद जिले के आपदा प्रबंधन विभागीय अधिकारियों को पिड़ित किसान के समस्याओं से अवगत कराया गया।
युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो द्वारा आग्रह किया गया कि इस सुखाड़ के स्थिति में ग़रीब किसान सुधीर महतो के खलिहान में अगलगी की घटना को संज्ञान में लेकर विभागीय स्तर के अधिकारियों से आकलन करवा कर पीड़ित किसान के मुवाअजा का भुगतान अतिशीघ्र करवाया जाए।
156 total views, 1 views today