हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी व् बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगे अन्यथा आंदोलन-माले
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में किसान को सब्जी लेकर मंडी जा रहे एक किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। घटना 11 अक्टूबर की अहले सुबह की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर की सुबह लगभग 7:30 बजे मोतीपुर सब्जी मंडी पटल (परबल) पहुंचाने जा रहा बाईक सवार किसान को सब्जी मंडी से दक्षिण फतेहपुर पंचायत के मुसहरी वार्ड-2 के समीप मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के बाद घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की पहचान सरायरंजन प्रखंड के हद में जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत रहिवासी शोभित चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र अरविंद चौधरी के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद मुसरीघरारी थानाध्यक्ष ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
दीदाहाड़े हुई इस हत्याकांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी तथा क्षेत्र में बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग की है। अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा देने एवं बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
भाकपा माले के सरायरंजन प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान के नेतृत्व में माले की एक टीम मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। माले नेता ने बताया कि मृतक मिलनसार प्रवृत्ति के किसान थे। इनकी हत्या स्तब्ध कर देने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि हत्यारे को अतिशीघ्र गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो भाकपा माले आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
214 total views, 1 views today