झारखंड राज्य किसान सभा ने सीएम से 25 लाख मुआवजा व् नौकरी का किया मांग
प्रहरी संवाददाता/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के हद में सोनाहातू में जंगली हाथियों द्वारा एक और किसान की हत्या कर दिया गया। किसान सभा जांच टीम पीड़ित परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से 25 लाख रुपए मुआवजा एवं परिजनों को नौकरी देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार 12 मार्च को झारखंड राज्य किसान सभा का जांच टीम राज्य अध्यक्ष सुफल महतो के नेतृत्व में सोनाहातू प्रखंड के हद में बारंदा गांव का दौरा किया, जहां जंगली हाथियों द्वारा 61 वर्षीय मृत किसान बसंत कोईरी के परिजनों से मिलकर जायजा लिया।
ज्ञात हो कि, बारंदा गांव के किसान बसंत कोईरी को जंगली हाथियों द्वारा 12 मार्च की सुबह कुचल कर हत्या कर दिया गया था।
तत्पश्चात झारखंड राज्य किसान सभा द्वारा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को ज्ञापन देकर मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा एवं पुत्र चंडी प्रसाद कोईरी को सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ हीं मृतक के परिजनों को पेंशन, आवास सहित सरकारी सुविधा देने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में किसानों के फसलों की जंगली हाथियों द्वारा बर्बादी के लिए प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा, कृषि क्षेत्र से जंगली हाथियों को स्थायी रुप में भगाने तथा हाथियों के आतंक को रोकने का स्थायी समाधान निकालने की मांग की गयी है।
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि रांची जिला के हद में राहे एवं सोनाहातु प्रखंड में दो माह के अन्दर 6 किसानों की जंगली हाथियों द्वारा हत्या किया जा चुका है। गत दो वर्ष में झारखंड में 400 से ज्यादा किसानों की जंगली हाथियों द्वारा कुचल कर हत्या किया जा चुका है। जिसमें अबतक मृत किसानों के आश्रित को अबतक समुचित मुआवजा तक नहीं दिया गया है। कहा गया कि हाथियों के आतंक से क्षेत्र के ग्रामीण रहिवासी दहशत में हैं।
इस अवसर पर झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो, राज्य कौंसिल सदस्य निलकांत सिंह मुंडा, किसान नेता घासी राम महतो, लिलावती देवी, ललिता देवी, चांदनी देवी, सोमारी देवी, शुभमनी देवी, मंगला देवी, ममता देवी, सुवरनी देवी, सागरी देवी, बैशाखी देवी, संयोती देवी, किशोरी देवी, अनीता देवी, गोमती देवी, श्रीपति देवी आदि उपस्थित थे।
67 total views, 1 views today