एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। बीते सितंबर माह में सुखाड़ राहत योजना में आवेदन ऑनलाइन करने वाले किसान फसल छतिपूर्ति राशि से वंचित हो सकते हैं। सितंबर में ऑनलाईन/ई केवाईसी कराने वाले किसानों को एक बार फिर प्रज्ञा केंद्र पहुंचकर अंगुठा लगाकर ई केवाईसी/आधार अपटुडेट कराना होगा। उक्त बातें लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 4 दिसंबर को प्रेस वार्ता में कही।
पंसस खान ने कहा कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना/मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत सबसे पहले आवेदन एवं ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 तक थी। अब इसे बढ़ाकर आवेदन एवं ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अभी झारखंड सरकार ने फिर से झारखंड फसल राहत योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। ऐसे में जिन्होंने भी इस योजना के तहत आवेदन नहीं किया था उन्हें इस योजना में पुनः आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है।
राज्य के सभी किसान भाई आगामी 15 दिसंबर तक अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर नए सिरे से इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही जिन किसान भाइयों ने सितंबर माह में इस योजना में आवेदन किया था, लेकिन अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया था वे 15 दिसंबर तक अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या प्रज्ञा केंद्र में जाकर करवा लें।
पंसस खान ने बताया कि सितंबर माह में आवेदन ऑनलाइन करवाने वाले किसान यदि फिर से अपना ई केवाईसी/आधार अपटुडेट नहीं करवाएंगे तो वे सुखाड़ फसल राहत योजना की राशि से वंचित हो सकते हैं। सितंबर माह में आवेदन ऑनलाइन/ई केवाईसी करने वाले किसान निश्चित हैं यह सोंचकर कि हम तो आवेदन ऑनलाइन/ई केवाईसी करा लिए हैं।
हमें कुछ नहीं करना है, लेकिन किसान भाई ऐसा नहीं है। आपको एक फिर आधार लेकर प्रज्ञा केंद्र जाकर फिर से ई केवाईसी/आधार अपटुडेट कराना ही होगा। तभी आपको इसका लाभ मिल सकता है, अन्यथा इसके लाभ से आप वंचित हो सकते हैं।
ज्ञात हो कि, कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने सितंबर माह में आवेदन ऑनलाइन/ई केवाईसी करने वाले किसानों के बीच इसका प्रचार प्रसार ध्वनि यंत्र और हर स्तर स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, ग्राम प्रधान, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और शिक्षक से डोर टु डोर कराने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी विजय कुमार से की थी।
उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार नहीं हुआ तो इस योजना के लाभ से लाखों किसान वंचित रह जाएंगे।किसान भाई, इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए आप अंचलाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, पंचायत सेवक, नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से भी संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप देर न करें इसे अति आवश्यक समझें। चंदवा कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव का मोबाइल क्रमांक 9546246701 है।
163 total views, 2 views today