एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कृषि के क्षेत्र में नये तकनीक के प्रयोग एवं किसानी की अनुभव दूसरे किसानों के साथ सांझा करने के लिए समस्तीपुर जिला के चर्चित किसान सह अखिल भारतीय किसान महासभा के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष मोतीपुर निवासी ब्रहमदेव प्रसाद सिंह को 22 अक्टूबर को किसान श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
समस्तीपुर के कर्पूरी सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा रबी महाभियान 2022 के मौके पर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उद्यानिक फसल (आलू) में “किसान श्री” पुरस्कार से सिंह को सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के तहत प्रशस्ति-पत्र के अलावे उन्हें 10 हजार रुपये नगद राशि देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना उपस्थित अधिकारियों ने किया।
मौके पर किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने अपने किसानी की बेहतरीन अनुभव को सांझा करते हुए किसानों को नये और वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने की सलाह दी। साथ ही किसानों की दयनीय स्थिति की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नि:शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र, ससमय फसल क्षति अनुदान समेत बेहतर बाजार, केसीसी आदि उपलब्ध कराने की मांग की।
किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह को “किसान श्री” पुरस्कार मिलने पर भाकपा माले की टीम बंदना कुमारी, शंकर सिंह, बासुदेव राय, संजीव राय, कुशेश्वर शर्मा, ललन दास, आसिफ होदा, मो. एजाज, मनोज कुमार सिंह आदि ने ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मोतीपुर स्थित उनके आवास पर मिलकर उन्हें बधाई दिया।
मौके पर माले नेताओं ने प्रखंड के किसानों से अपील किया कि वे प्रगतिशील किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह से कृषि अनुभव प्राप्त कर बेहतर अन्नदाता बनकर राष्ट्र सेवा को प्रेरित हों।
357 total views, 1 views today