राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। फरवरी माह के अंतिम दिवस 29 फरवरी को डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में कार्यरत तीन कर्मियों को सेवानिवृत होने पर विदाई दी गयी।
जानकारी के अनुसार प्लांट के अंदर सभागार में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत हुए तीन कर्मचारियों को विदाई दिया गया। यहां प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने सेवानिर्वित कामगार अश्वनी कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्रा तथा तमल दास को उपहार देकर सम्मानित कर विदाई दी। इस अवसर पर डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर सहित सेवानिर्वित कर्मचारियों के परिजन आदि उपस्थित थे।
154 total views, 2 views today