राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट ए स्थित तकनीक भवन सम्मेलन कक्ष में 31 अगस्त को अवकाश ग्रहण करने पर डीवीसी के तीन कर्मचारियों सहित एक अधिकारी के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) एस.भट्टाचार्य ने सभी सेवानिवृत्त को शुभकामना देते हुए कहा कि डीवीसी के स्थानीय पावर प्लांट के तीन कर्मचारीयो सहित एक अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिससे डीवीसी परिवार में सदस्यों की संख्या कम हुई है। उन्होंने अपील किया कि हमें आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करना है और डीवीसी के विकास के लिए मिलजुल कर काम करना है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों ने भी अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया। मंच संचालन शाहिद एकराम ने किया। सेवानिवृत होने वाले अधिकारी फोरमैन ग्रेड 1 विद्युत अधीक्षक नागेंद्र राय, कामगारों में तकनीकी सहायक परिचालन जागेश्वर महतो, तकनीकी ग्रेड 1 पेलोडर सीएचपी सेल्वा राज एवं सहायक नियंत्रक (यां) पीजी परिचालन नर्मदेश्वर कुमार सिन्हा शामिल थे।
मौके पर उप महाप्रबंधक प्रशासन बीजी होलकर, एसके ओझा, अनुराग सिन्हा, सेवानिवृत कर्मियों के सहकर्मी सहित सेवानिवृत कर्मियों के परिवारजन मौजूद रहें।
165 total views, 1 views today