विद्यालय की ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ट कर्मी रही है सीता देवी-अनन्त कुमार उपाध्याय
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में विगत 30 वर्षों से सेवारत रही चतुर्थ वर्गीय कर्मी सीता देवी के सेवनिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।स्कूल के प्राचार्य उषा राय के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रबंधन एवं स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित कर्मी सीता देवी की विदाई समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अनन्त कुमार उपाध्याय ने की। आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों में पीके आचार्या, राजवीर सिंह, आशुतोष शास्त्री, भास्कर चंद्र दास एवं अरविंद कुमार साहू ने अपने विचारों से स्कूल के लिए सेवारत रही कर्मी सीता देवी की प्रशंसा एवं बीते दिनो को याद कर उनकी कर्मठता एवं सेवा को उजागर किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य उपाध्याय ने कहा कि सीता देवी स्कूल की एक ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ट कर्मी रही है। उनके किए गए कार्य सदैव यादगार रहेंगे एवं उनकी कमी विद्यालय में हमेशा महसूस की जाएगी। उन्होंने कहा कि 30 वर्षों का निरंतर सेवा कार्य तथा विद्यालय की स्थापना से लेकर विद्यालय को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने में उनके किए गए सहयोग बच्चों के बीच यादगार बनकर रहेगा।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग नृत्य, गीत के साथ-साथ नाटक का मंचन कर यह संदेश दिया कि सेवा निवृत सीता देवी उनके माता एवं अभिभावक के रूप में स्कूल आने पर उनका ख्याल रखती थी। मौके पर स्कूली शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर व डीएवी स्मृति चिन्ह के साथ -साथ सप्रेम यादगार रहने वाले उपहार प्रदान किया गया।
मौके पर विद्यालय से सेवानिवृत हो रहे चतुर्थ वर्गी कर्मी सीता देवी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रारंभ से 30 वर्षों तक के कार्यों से अभिभूत हो डीएवी संस्था की प्रशंसा की। इस अवसर पर हवन कर जन कल्याण की कामना की गई। जिसमें सभी स्कूली बच्चों की सहभागिता बढ़-चढ़ कर रही।
166 total views, 1 views today