प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट तकनीकी भवन सभागार में 30 अप्रैल को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत अनुरक्षण अधीक्षक ग्रेड तीन के पद पर कार्यरत कामगार राबर्ट टाईटस को विदाई दिया गया।
इस अवसर पर डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक (सीएंडएम) सौभिक धारा ने सेवानिर्वित कामगार टाईटस को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद उप महाप्रबंधक (परिचालन) अखलेन्दु सिंह द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रबंधक मानव संसाधन सुनिल कुमार द्वारा टाईटस को उनका पेंशन चेक प्रदान किया गया। वहीं अनुरक्षण अधीक्षक वन शशि शेखर ने टाईटस के स्वास्थ एवं मंगल जीवन की कामना की।
मौके पर उपरोक्त के अलावा सहायक प्रबंधक (मा.सं.) अनुराग कुमार, हिंदी अधिकारी रवि सिन्हा, रजत कुमार, जयंत मूर्मू, सूरज तिवारी, विवेक कुमार, जगदीश, बच्चू, टाईटस के परिवारजन एवं उनके विभागीय सहकर्मी उपस्थित थे।
149 total views, 1 views today