ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। विजयादशमी के अवसर पर झारखंड (Jharkhand) के लौहनगरी जमशेदपुर (Lohanagari Jamshedpur) में भी पूरी धूमधाम और आस्था पूर्वक मां दुर्गा की पूजा की गई।
विजयादशमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन करने से पहले सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर खेला किया। इस बारे में अंजली कटरियार ने बताया कि हम लोग साल भर से मां दुर्गा की पूजा का इंतजार करते हैं।
पूजा करने के बाद विजयादशमी के दिन हम सभी महिलाएं इस अवसर पर मां को सिंदूर अर्पण कर सिंदूर खेला करते हैं। जिसमें हम सभी महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयादशमी की शुभकामनाएं देती है। इससे पूर्व 9 दिनों तक पूरे धूमधाम से पूजा अर्चना की गई।
विजयादशमी के दिन बीते 15 अक्टूबर की संध्या महिला श्रद्धालुओं द्वारा नम आंखों से मां को विदाई दी गई। विसर्जन के समय गाजे-बाजे के साथ महिला पुरुष भक्तगण मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया।
417 total views, 1 views today