कंपनी हित में की गयी इनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के 8 कर्मी और एक अधिकारी को सेवानिवृत्त होने पर 30 अप्रैल को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी।
महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में कामगारों तथा अधिकारी को विदाई दी गयी़। जीएम रंजय सिंहा और श्रमिक प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ाया और मोमेंटो, उपहार व श्रीफल देकर सम्मानित किया। साथ हीं उनके सुखमय भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जीएम सिन्हा ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों से नये कामगारों को काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि कंपनी हित में की गयी इनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सेवानिवृत्त कर्मी कंपनी से मिली राशि का सदुपयोग करें।
समारोह का संचालन कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिंहा ने किया। मौके पर विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन कुमारी माला, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश सिंह सहित यूनियन प्रतिनिधि आर उनेश, बैजनाथ महतो, गोवर्धन रविदास, विनय सिंह, जवाहरलाल यादव, जयनाथ मेहता, अरूण कुमार आदि उपस्थित थे।
55 total views, 2 views today