प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली एवं धोरी में 31 जनवरी को सेवानिवृत्त सीसीएल (CCL) अधिकारियों एवं कामगारों के सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो एवं करगली क्षेत्र में सम्मान समारोह आयोजित (Felicitation ceremony held) कर सेवानिवृत 15 कार्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के. राव ने सभी को आगे की जीवन की शुभकामना दी।
उन्होंने कहा कि सभी कर्मी इमानदारी पूर्वक कंपनी के हित में कार्य किया है और बेदाग रिटायर हुए हैं। यह इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने शेष जीवन की उज्जवल भविष्य की कामना किया।
मौके पर महाप्रबंधक (संचालन) के.के.झा, एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ आर. के. पासवान, स्टाफ ऑफिसर(खनन) पार्थो शंकर दे, कार्मिक अधिकारी मनोरंजन सिंह, रमेश कुमार एवं विश्वास वत्स उपस्थित थे।
कार्यक्रम (Program) का संचालन प्रबंधन प्रशिक्षु प्रेक्षा मिश्रा ने की। सभा में क्षेत्रीय सलाहकार समिति की तरफ से ओम प्रकाश सिंह उर्फ टिनू सिंह, विजय भोई, मधुसूदन भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे।
686 total views, 2 views today