राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। संत पॉल मॉर्डन स्कूल बोकारो थर्मल में 8 फरवरी को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में विद्यालय प्रबंधन द्वारा बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई दिया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम बारहवीं कक्षा के छात्रों को तिलक लगा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंदपुर डी पंचायत की मुखिया चांदना मिश्रा, विद्यालय निदेशक सुरेश गायकवाड, विद्यालय की प्रचार्या स्वाति प्रियंका ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उद्घाटन भाषण खुशबू कुमारी ने दिया।
विदाई समारोह में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने कई तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। यथा चित पेपर गेम, प्रॉप गेम, म्यूजिकल चेयर, शिक्षक अनिल के गाना, बिजेंद्र के कविता और उदय कुमार द्वारा छात्रों के लिए बांसुरी वादन किया गया। साथ ही विद्यालय में पढ़ाई में बेहतर आचरण व अन्य एक्टिविटी में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
विद्यालय के निदेशक सुरेश गायकवा और प्राधानाचार्य स्वाति प्रियंका ने 12वीं कक्षा के सभी छात्र एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके भावी जीवन की सफलता के लिए प्रेरित करते सभी को उपहार देकर सम्मानित किया। मंच संचालन खुशबू कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका नूतन ने की।
इस अवसर पर विद्यालय के ट्रेजरर ई. तिवारी, शिक्षक राजेंद्र पांडेय, मोहित कुमार, बिजेंद्र नायक, निगेल फिलिप्स, कैरोलीन मिश्रा, नंदलाल मानतो, मिथिलेश सिंह, अनिल कुमार, बिपिन रवि, एंथनी खलको, शिक्षिका आशा कुमारी, सरिता सिन्हा, शोभा लूसी, रूमा कुमारी, सावित्री कुमारी, संध्या कुमारी, योगिता कुमारी, निशी पांडेय सहित कई अन्य उपस्थित थे।
25 total views, 25 views today