प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बीएंडके क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार की मौजूदगी में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में 30 नवंबर को करगली स्थित जीएम ऑफिस प्रांगण (GM Office Courtyard) में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में महाप्रबंधक कार्यालय के कर्मचारीगण ने बड़ा बाबू सोमनाथ दास के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। यहां कुल 13 कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।
इस अवसर पर एसओपी राजीव कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मचारीगण के सेवा के दौरान उनके कृतित्व, व्यक्तित्व तथा कार्यकुशलता की सराहना की। एसओपी ने सेवानिवृत्त सोमनाथ दास को अंग वस्त्र भेंटकर उनके सुखद जीवन की कामना की।
कहा कि वे भले ही सरकारी सेवा से निवृत्त हो रहे हैं, लेकिन उनके सामाजिक दायित्व अभी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से जुड़कर व्यक्ति सरकारी दायित्व निभाता है उस क्षेत्र से उसे मोह हो जाता है।
रिटायर्ड होने के बाद भी सरकारी कर्मियों को सक्रियता के साथ समाज के उन्मुखीकरण पर ध्यान देते हुए समय व उर्जा का व्यय करना चाहिए। इस कार्य का पारिश्रमिक भले नहीं मिलेगा, लेकिन संतुष्टि जरूर मिलेगी। मौके पर कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
198 total views, 1 views today