प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर में 26 मार्च को मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए एपियर वर्ग दशम के छात्र-छात्राओं को वर्ग नवम के विद्यार्थियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आमंत्रित विद्यालय सचिव देवब्रत जयसवाल ने कहा कि यह विदाई एक औचारिकता मात्र है। विद्यार्थियों का नाता अपने विद्यालय व शिक्षकों से हमेशा बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित छात्रों को सर्वोच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होकर विद्यालय, परिवार, समाज में यश बनाए रखने की नसीहत दी।
यहां विदाई लेने वाले विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से केक काटकर साथियों का मुंह मीठा किया। मौके पर प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती, उपसचिव मोती रजवार, शिक्षक राम कपरदार, इम्तियाज अंसारी, बंधन मरांडी आदि ने भी दशम के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
499 total views, 1 views today