बच्चों की प्रतिभा को निखारने में विद्यालय किसी भी दृष्टिकोण से पीछे नही-प्राचार्य
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) में सीबीएसई संचालित बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में शामिल होने वाले बच्चों का विदाई समारोह 22 अप्रैल को स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेल कार्मिक विभाग उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सेल गुआ चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ अशोक कुमार अमन एवं डॉ एस के सरकार खास तौर से उपस्थित थे।
आयोजित कार्यक्रम (Organized events में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने धर्म शिक्षक राजवीर सिंह एवं आशुतोष शास्त्री की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों के ऊपर पुष्प की वर्षा कर उनके सफल एवं मंगलमय जीवन के लिए ईश्वर से स्तुति की गई।
कार्यक्रम में बच्चों ने भी विगत 12 वर्षों के अध्ययन कार्यकाल में मिले अनुभव की प्रस्तुति रखी। आगंतुक अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन एवं बच्चों को मिली शिक्षा के प्रति संतोष जताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा ने कहा कि आने वाला समय बच्चों के लिए और भी बेहतर एवं जीवन के उच्च लक्षण की ओर अग्रसर करने वाला होगा।
बच्चों को अपने कठिन परिश्रम से लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करना होगा। चिकित्सक डॉ अशोक कुमार अमन एवं चिकित्सक डॉ एस के सरकार ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के धरोहर हैं। उनके माध्यम से राष्ट्र की नींव मजबूत होगी। अतः उन्हें कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ना चाहिए।
स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें जीवन में पथ की ओर अग्रसर करने में विद्यालय किसी भी दृष्टिकोण से पीछे नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे आगे चुनौतियों का सामना करते हुए इस राष्ट्र को गति प्रदान करेंगे। आज के बच्चे कल के संदेशवाहक हैं।
उनके माध्यम से हीं विभिन्न क्षेत्रों में गुवा की पहचान बनेगी। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उपस्थित अभिभावकों ने अपने मंतव्य से सब को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को एडमिट कार्ड एवं लेखनी के साथ-साथ मिष्ठान प्रदान की गई। उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं व अन्य कर्मी खास तौर से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शिक्षिकाओं में दीपा राय, नीलम सहाय, रंजना प्रसाद, आकांक्षा सिंह, वी लता रानी, ज्योति सिन्हा, रौशन कुमारी, मोनिका मंहत, अनसुईया मोहंती के अतिरिक्त जय मंगल साव, अरविन्द साहू, अनन्त कुमार उपाध्याय, एस राय, बाल गोपाल सिंह, एस के पांडेय व अन्य की उपस्थिति बनी रही।
337 total views, 2 views today