धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ स्थित गुरुग्राम पब्लिक स्कूल में 23 अप्रैल को दशम वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा विधिवत नुक्कड़ नाटक, गीत, संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह का विधिवत उद्घघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश सिंह पटेल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण व्यवस्थित एवं संचालित है।
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा देकर आग्रणी भूमिका निभा रहा है। अभिभावक गुरुप्रसाद ने कहा कि स्कूल प्रबंध समिति का व्यवहार शालीन और अनुशासन से ओतप्रोत है, जिसका अनुभव हम सभी को विद्यालय में आकर होता है। उन्होंने कहाँ कि यहां के अनुभवी शिक्षकों की दक्षता का प्रभाव यह है कि उनके द्वारा शिक्षित छात्र-छात्राओं को राज्य व देश की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
विद्यालय के निदेशक प्रभात कुमार ने कहा कि यहां अध्ययनरत छात्रों को अनुशासन की शिक्षा दक्षता के साथ दी जाती है। मौके पर उपरोक्त के अलावा लक्ष्मण यादव, चेतलाल महतो, विनोद साव, बब्लू कुमार, राजेश रंजन, रंजीत मिश्र, नवीन रितलाल महतो, पंकज कुमार, सुभाष कुमार, अंशु कुमारी, स्नेहा, रानी, ममता इत्यादि शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
364 total views, 2 views today