रिटायरमेंट के बाद भविष्य के लिए सुरक्षित धनराशि रखनी चाहिए-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 31 मई को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न परियोजनाओं से सेवानिवृत्त 6 कामगारों को अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रतीक सम्मान के साथ शॉल ओढ़ाकर विदाई दी।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक व्यवहारिक प्रक्रिया है, जिससे हर किसी को एक दिन गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कामगारों की मेहनत के बल पर ही आज कोल इंडिया इस मुकाम तक पहुंचा है। कोल इंडिया परिवार हमेशा अपने मजदूरों के साथ खड़ा रहा है। कामगारों को रिटायरमेंट के बाद अपने भविष्य के लिए सुरक्षित धनराशि रखनी चाहिए।
मौके पर एसओपी प्रतुल्ल कुमार, पीओ रंजीत कुमार, एएफएम राजीव कुमार, एसओसी उज्ज्वल कुमार सिंह, एरिया सेल आफिसर बैजनाथ कुमार, एएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उईके, एरिया सेफ्टी ऑफिसर अरविद शर्मा, चीफ मैनेजर शैलेश प्रसाद, आदि।
मैनेजर राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक ए के मिश्रा सहित यूनियन प्रतिनिधि विकास सिंह, कुंज विहारी प्रसाद, महारुद्र सिंह, जयनाथ मेहता, गोवर्धन रविदास, विश्वनाथ रजवार आदि उपस्थित थे।
136 total views, 1 views today