एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल ढोरी तथा बीएंडके क्षेत्रीय मुख्यालय परिसर में एक अगस्त को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत कर्मियों को सम्मानित कर उन्हें विदाई दी गयी।
जानकारी के अनुसार बीएंडके क्षेत्र के करगली आफिसर्स क्लब (Officers Club) मे 5 और ढोरी जीएम कार्यालय सभागार में ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर बीएंडके जीएम एम के राव ने कहा कि सभी सेवानिवृत्त कर्मियों ने विभिन्न परिस्थितियों में कार्य किया है।
सभी बेहतर अनुभव को प्राप्त करते हुए आज कंपनी से सेवानिवृत हो रहे हैं। आपके कार्यानुभवों एवं विचारों से हम सभी प्रेरणा लेते हुए कंपनी को आगे बढाएंगे। ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद आप सभी अपने आप को किसी अच्छे काम में व्यस्त रखें। उन्होंने ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि आपके योगदान एवं कर्तव्यनिष्ठता के लिए सीसीएल कृतज्ञ है। उन्होंने जीवन की दूसरी पाली के लिए शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप जहां भी रहे स्वस्थ्य एवं प्रसन्न रहें।
कार्यक्रम का संचालन बीएंडके क्षेत्र में सहायक कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स और ढोरी में एसओपी प्रतुल कुमार ने किया। मौके पर ढोरी में एसओ सीताराम यूके, सहायक कार्मिक प्रबंधक तौकिर आलम, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, यूनियन नेता भीम महतो, अविनाश सिंह, महेंद्र चौधरी, छोटे रविदास, बिनोद नायक, आदि।
जबकि बीएंडके में परियोजना पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, स्टाफ अधिकारी कार्मिक एवं प्रशासन (Administration) राजीव कुमार, क्षेत्रीय वित प्रबंधक ज्ञानेन्दु चौबे, एरिया मेडिकल ऑफिसर एस. के.भारतीय, बोकारो कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार, हेमचंद महतो, क्षेत्रीय सलाहकार समिति की ओर से गजेन्द्र प्रसाद सिंह, विनय पाठक, विजय भोई, किशोर कुमार, डी.पी. मौर्या आदि उपस्थित थे।
291 total views, 1 views today