राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बोकारो थर्मल प्लांट तकनीकी भवन सम्मेलन कक्ष में समारोह आयोजित कर डीवीसी के दो कर्मचारियों को विदाई दिया गया।
विदाई समारोह में डीवीसी सीएचपी विभाग में कार्यरत कर्मचारी बिनोद कुमार तकनीशियन ग्रेड एक एवं मानव संसाधन विभाग में कार्यरत महिला कर्मी सुमित्रा देवी को उपहार एवं गुलदस्ता देकर बिदाई दिया गया। इस अवसर पर प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया, पीजी होलकर, शाहिद अकरम सहित कई अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
163 total views, 3 views today