एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 30 अप्रैल को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के चार सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित कर विदाई दी गई।
सेवानिवृत कर्मचारियों को मुख्य अतिथि कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता, एसओपी जयंत कुमार एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो व् श्रीफल प्रदान किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा के नौकरी करने वाले हर किसी को एक न एक दिन सेवा से मुक्त होना पड़ता है। इन सेवानिवृत्त कर्मियों से नए कामगारों को काफी कुछ सीखने को मिला है।
इनका दूसरा कार्यकाल परिवार के साथ सुखपूर्वक व्यतीत हो एवं स्वस्थ रहकर सामाजिक कार्यों में अपना हाथ बताएं। इस मौके पर श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत कामगारों के कार्यकाल का विस्तृत बखान किया। धन्यवाद ज्ञापन एसओपी जयंत कुमार जबकि संचालन एमटी सूर्यप्रताप सिंह ने किया।
मौके पर श्रमिक प्रतिनिधि शमशुल हक, पीके जयसवाल, राजू स्वामी, कामोद प्रसाद, निजाम अंसारी, अनमोल मुर्मू, खुबाली मंडल, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी विक्की पासवान, प्रदीप यादव सहित अन्य शामिल थे।
202 total views, 1 views today