प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सत्र 2022-24 में पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उच्च विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वार्षिक बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटप छात्र-छात्राओं को 29 जनवरी को जूनियर विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।
जानकारी के अनुसार विदाई समारोह एमएस उपस्थित दशम की छात्राओं ने विद्यालय को उपहार दिए। वहीं वर्ग नवम के विद्यार्थियों की ओर से दशम के छात्र-छात्राओं को भी उपहार देकर विदाई दी गयी।
समारोह में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निभा आईंद ने बोर्ड परीक्षा में सेंट-अप हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार, सहायक शिक्षक रामशरण सिंह, सुषमा कुमारी, सुमित्रा सोरेन, आदेशपाल सोनू यादव आदि ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
242 total views, 1 views today