एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली आफिसर्स क्लब में 29 फरवरी को सम्मान समारोह आयोजित कर सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के सेवानिवृत 9 कार्मियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णन ने सेवानिवृत कर्मियों को आगे का जीवन की सुखमय होने की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी इमानदारी पूर्वक कंपनी के हित में कार्य किया है और बेदाग रिटायर हुए हैं। यह इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने शेष जीवन की उज्जवल भविष्य की कामना किया।
सेवानिवृत होने वाले मे कारो ओसीपी से सीनियर क्लर्क बरूण कुमार बनर्जी, ट्रीपमैन बिगन रजक, करगली ओसीपी से सीनियर ओवरमैन सुशील कुमार सिंह, जीएम यूनिट से हेड पियुन झारिया महतो, बोकारो कोलियरी से फोरमैन दुलारचंद महतो, ड्रिल ऑपरेटर लालू नोनिया, एकेकेओसीपी खासमहल के क्लिप मैन टेकलाल महतो, जैक हैमर मैन ईश्वर दास, बोकारो कोलियरी से ईपी फिटर मो. मोइजुद्दीन शामिल है।
कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी पीएन सिंह ने किया। मौके पर स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक) राजीव कुमार, पीओ के एस गैवाल व् अरविंद कुमार शर्मा, कार्मिक प्रबंधक संतोष दास रत्नाकर, रमेश कुमार के अलावे क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य गजेंद्र प्रसाद सिंह, शक्ति मंडल, आभाष चंद्र गांगुली, किशोर कुमार, मनोज पासवान, दिलीप मारिक आदि उपस्थित थे।
97 total views, 1 views today