एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली आफिसर्स क्लब में 31 जनवरी को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के सेवानिवृत्त 26 कर्मियो को माला पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
करगली आफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा ने कहा कि नौकरी करने वाले हर किसी को एक न एक दिन सेवा से मुक्त होना पड़ता है। इन सेवानिवृत्त कर्मियों से नए कामगारों को काफी कुछ सीखने का मिला है।
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत होनेवालो में बोकारो कोलियरी से ओवरमैन विजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय अस्पताल करगली से सीनियर फार्मासिस्ट जयप्रकाश सिन्हा, कारो ओसीपी से ऑफिस सुप्रीडेंट देवी प्रसाद भट्टाचार्य, डोजर ऑपरेटर हरेराम साव, सीनियर पीए आभास चंद्र गांगुली, लाइन मिस्त्री रामजी, चेनमैन निर्मल महतो, करगली ओसी से शॉवल ऑपरेटर रंजन राम, ग्रेडर ऑपरेटर गणेश गोस्वामी, ड्राइवर सह मैकेनिक दामोदर, कैटेगरी वन जयप्रकाश मल्लाह, ईपी फीटर शशिभूषण तिवारी, आदि।
जीएम यूनिट से ऑफिस सुपारिडेंट दशरथ नायक, केडी यादव तथा दयाराम, ट्रिपमैन सहादत हुसैन, असिस्टेंट स्टोर कीपर देवेंद्र कुमार, कैटेगरी वन रेशम लाल, बोकारो कोलियरी से ऑफिस सुपारिडेंट श्यामल कुमार मुखर्जी, ऑपरेटर बैकुंठ नायक, एकेकेओसीपी से ईपी सीनियर मैकेनिक सेवाचंद केवट, कैटेगरी वन लालू मांझी तथा कर्म मांझी, फोरमैन महेंद्र राम, ओएस ग्रेड ए अर्जुन लाल तथा गौतम भट्टाचार्य शामिल है।
इस अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन प्रेक्षा मिश्रा ने किया। मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीब कुमार, क्षेत्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिहा, कार्मिक प्रबंधक पी एन सिंह, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य गजेंद्र प्रसाद सिंह, शक्ति मंडल, विजय भोई, गणेश प्रसाद महतो, राम निहोरा सिंह, पंकज महतो, डी पी मौर्या, दिनेश कुमार महतो, सुनिल सिंह, अनिल सिंह, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
183 total views, 1 views today