सभी लोगो ने इमानदारी पूर्वक कंपनी के हित में कार्य किया-प्रतुल
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के जीएम (GM) कार्यालय सभागार में 31 जनवरी को सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान- समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दिया गया। एसओपी प्रतुल कुमार (SOP Pratul Kumar) ने उनके बेहतर भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर एसओपी (SOP) ने कहा कि अपनी दूसरी पारी अपने परिवार के साथ जीए और स्वास्थ्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी सेवानिवृत होने वाले कंपनी के हित में इमानदारी पूर्वक कार्य किया है।
मौके पर सीएमओ अरविंद कुमार (CMO Arwind Kumar), एसओ एक्स आर के सिंह, एएफएम राजीव कुमार, सहायक प्रबंधक तोकिर आलम, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, एरिया सेफ्टी सीता राम यूके सहित राजेश कुमार सिंह, अविनाश सिंह, ओम शंकर सिंह, गोवर्धन रविदास, विश्वनाथ रजवार, जयनाथ मेहता, महेंद्र चौधरी, राजू भुखिया, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।
251 total views, 1 views today