एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम ऑफिस सभागार में 30 दिसंबर को विदाई सह सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। यहां अधिकारियों व कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत सिनियर मैनेजर भरतजी ठाकुर, मैनेजर कामेश्वर राम, कर्मी पलटन हॉसदा, पुनी राम, गुंजवा देवी, कॉग्रेस बाउरी, सुशीला देवी, गुरुवारी बाई, भादो मांझी, श्रीराम, माइकर मुंडा, भोला धोबी, सोमरी बाई आदि को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उन्हें सेवाकाल प्रमाण-पत्र, मेडिकल कार्ड सौंपा गया।
विदाई सह सम्मान समारोह में मुख्य रुप से मौजूद जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि विदाई एक प्रक्रिया है, जिससे हर किसी को गुजरना है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारी भी सीसीएल परिवार के अभिन्न अंग है। उन्होने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि सेवानिवृति एक प्रकिर्या है। नौकरी से बेदाग सेवानिवृत होना सच्चे और ईमानदार कर्मी का परिचय है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने-अपने विचार रखें तथा कार्य के दौरान अपने अनुभवों से सभी को अवगत कराया।
मौके पर एसओ सेफ्टी गोपाल सिंह मीणा, एसओ क्वालिटी बीबी सिंह, जीएम ऑपरेशन अमिताभ चौधरी, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी सीताराम यूयके, कार्मिक पदाधिकारी मो. तौकीर आलम सहित यूनियन नेता आर उनेश, विकास सिंह, धनेश्वर महतो आदि मौजूद थे।
102 total views, 1 views today