एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली आफिसर्स क्लब में 30 नवंबर को आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त बारह कर्मियो को ससम्मान विदाई दी गयी।
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत होनेवालो में क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के. राव सहित सरयू प्रसाद जयसवाल, सुरेश हरि, अली हुसैन, किशोर चंद्र, प्रेम चंद्र, दशरथ रजवार, नौशाद अख्तर, मोहम्मद रूस्तम, गोवर्धन रजवार, अली जान मियां, दिनेश्वर महतो आदि शामिल है, जिसे क्षेत्र के नये महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा एवं यूनियन प्रतिनिधियों ने उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नये महाप्रबंधक रामाकृष्णा ने कहा कि नौकरी करने वाले हर किसी को एक न एक दिन सेवा से मुक्त होना पड़ता है। इन सेवानिवृत्त कर्मियों से नए कामगारों को काफी कुछ सीखने का मिला है।
मौके पर कारो पीओ मनोज सिंह, एकेकेओसीपी पीओ कन्हैया शंकर गैवाल, बोकारो कोलियरी पीओ अरबिंद शर्मा, एसओपी रजीव कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक ज्ञानेंदु चौबे, एसओ ईएंडएम जी. मोहंती, एएमओ डॉ एसके भारतीय, एरिया कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक मनोरंजन सिंह, यूनियन प्रतिनिधि मघूसूदन प्रसाद सिंह, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, विजय भोई, आभाष चन्द्र गांगुली, शक्ति मंडल, सुशील सिंह आदि उपस्थित थे।
150 total views, 1 views today