एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर 31 जनवरी को क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रबंधन के अधिकारियों, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ हीं शॉल ओढ़ाकर एवं सबों को ट्रॉली बैग, श्रीफल, सेवानिवृति प्रमाण पत्र एवं चांदी का सिक्का उपहार स्वरूप देकर विदाई दी गई।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों में क्रमशः क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी उत्खनन वर्कशॉप के वरीय अभियंता अजय कुमार सिंह, सीनियर डंपर ऑपरेटर गोपाल महतो, रोहन दिगार, कथारा वाशरी के ललन डोम, दिलीप कुमार मंडल, मो. नूरुद्दीन, स्वांग कोलियरी के शंकर लाल श्रीवास्तव, महानंद घांसी, जय प्रकाश मेहता, जीएम युनिट के रामेश्वर डोम एवं गोविंदपुर भूमिगत खदान के दिनेश कुमार मिश्रा का नाम मुख्य रूप से शामिल है।
इस अवसर पर उपस्थित एसीसी सदस्यों ने प्रबंधन के समक्ष विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारियों को अपना पावना राशि प्राप्त करने, एनओसी लेने सहित अन्य प्रक्रिया के लिए कई बार बिना चक्कर लगाए काम नहीं होता है। इस पर प्रबंधन को सुधार करने की जरूरत है।
क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सीबी तिवारी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने कहा कि नौकरी में आने पर उनकी नियुक्ति एवं सेवानिवृती की तिथि निर्धारित रहती है। इसी निर्धारित तिथि के तहत उन्हें कंपनी से विदा लेना पड़ता है।
उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं कहा कि वे शेष अवधि जहाँ भी रहें स्वास्थ्य एवं सपरिवार सकुशल रहें। ईश्वर से यही मेरी कामना है। साथ ही एसीसी सदस्यों के दिये विचारों पर हर संभव सुधार करवाने का आश्वासन दिया।
मौके पर एसबीआई कथारा शाखा के मुख्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने बैंक में राशि रखने पर सुरक्षित रहने एवं बेहतर ब्याज देने पर प्रकाश डाला।
यहां एसीसी सदस्य सह आरकेएमयू नेता अनूप कुमार स्वाईं, एक्टू के बालेश्वर गोप, सीटू के निजाम अंसारी, एजेकेएसएस के सचिन कुमार, एचएमकेपी के शमशुल हक, जमसं के कामोद प्रसाद, सीएमयू के पीके जयसवाल, एटक के मथुरा सिंह यादव आदि ने भी समारोह में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र के सामुदायिक विकास प्रबंधक चंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रदीप यादव, मो. फैयाज, सौरभ कुमार, पार्वती देवी, देवकी देवी सहित कई कर्मचारी गण उपस्थित थे।
572 total views, 2 views today