दो कामगारों के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना वर्कशॉप में कार्यरत दो कामगारों के सेवा निवृत होने पर 2 दिसंबर को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता परियोजना अभियंता उत्खनन एमके बरही तथा संचालन ललेन्द्र ओझा ने किया।

ज्ञात हो कि, जारंगडीह परियोजना कर्मशाला में पे-लोडर समूह के कर्मचारी सीताराम तुरी तथा वाशिंग समूह के कामगार महाराज महरा बीते 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। इसी आलोक में 2 दिसंबर को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर परियोजना अभियंता उत्खनन बरही ने कहा कि अच्छे लोगों के साथ हमेशा अच्छा ही होता है। वह कम समय तक इन लोगों के साथ रहे, लेकिन इनकी व्यवहार कुशलता व काम के प्रति समर्पण उन्हें सदैव याद रहेगा। उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन की अगली पारी को सुखमय बनाएं। यही वह कामना करते हैं।

प्रबंधक उत्खनन विशाल शर्मा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि यहां इस प्रकार का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके लिए यहां के तमाम कार्यरत कर्मी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि विदाई के अवसर पर सम्मानित करना यह हमारे देश की संस्कृति व परंपरा में शामिल है।

नए बैच के लोगों के लिए यह प्रेरणा से कम नहीं है। अधिकारी लोकेश लोहार ने कहा कि दोनों सेवा निवृत कामगारों का यहां महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। यह हम सब मात्र 2 दिन में हीं महसूस कर लिए हैं।

यूनियन नेता अजय रविदास ने कहा कि महाराज महरा ने अपने जीवन का लगभग 42 साल कंपनी को दिया है। उन्होंने बताया कि महरा ने नवंबर 1980 में सीसीएल के राजहरा क्षेत्र में नौकरी ज्वाइन किए थे। जुलाई 1991 में वहां से स्थानांतरित होकर जारंगडीह भूमिगत खदान आए।

वहां से दिसंबर 2003 में जारंगडीह पीओ कार्यालय के बाद 2012 मई से 30 नवंबर 2022 तक उत्खनन विभाग में कार्य किया है। रविदास ने कहा कि वह जहां भी रहे सभी के साथ मधुर संबंध बनाए रखें। किसी के साथ क्लेश की भावना नहीं रखा। रविदास ने कहा कि सीताराम तुरी ने भी अपना जीवन कंपनी को दिया। अब अपने परिवार को समय देने की जरूरत है।

संचालन कर रहे ललेन्द्र ओझा ने कहा कि सेवा निवृति व्यवस्था द्वारा बनाई गई प्रक्रिया है। जिससे हम सभी को एक ना एक दिन गुजारना है। अब जरूरत है सेवा निवृति के बाद जो कार्य अपने घर परिवार के लिए अधूरा रह गया है उसे पूरा करना। वे आश्वत है कि दोनों सेवा निवृत साथी अपने आगे का जीवन हंसते हुए परिवार के साथ सुख पूर्वक गुजारेंगे।

मौके पर उपरोक्त के अलावा आरडी विश्वकर्मा, मोहम्मद नसीम, संजय कुमार, मोहम्मद इलियास, मधुसूदन बरही, संजय सागर, जगन्नाथ गोप, चोलाराम, विशेश्वर महतो, शब्बीर अहमद, मोहम्मद आरिफ, रामनंदन, सुदामा महली, विष्णु जेना, प्रमोद यादव, नेमचंद मंडल, रामवृक्ष रविदास, मोहन महतो, हीरालाल कमार, वासुदेव महतो, सनोहर लाल पुरैना, एस ए माजिद, जितेंद्र पासवान, रवि कुमार, आदि।

राकेश सिंह, गोपाल ठाकुर, मुनमन पंडित, अनिल बाउरी, दयाल कुमार दास, महिला कर्मी हसीना खातून, प्रेमलाल राम, महेश सोरेन, संतोष गोप सहित दर्जनों कामगारों ने दोनों कर्मियों को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दोनों सेवानिवृत्त कामगारों को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

 221 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *