एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 30 दिसंबर को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यहां कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में विभिन्न पद पर कार्यरत कुल 19 सीसीएल कर्मचारियों को सेवा निवृत्त होने पर उन्हें सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी। समारोह की अध्यक्षता कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता जबकि संचालन महाप्रबंधक कार्यालय के कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल ने की।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों में कथारा वाशरी से एक, कथारा कोलियरी से एक, स्वांग वाशरी से नौ, आर आर शॉप से एक, जारंगडीह कोलियरी से दो, स्वांग कोलियरी से तीन एवं जीएम यूनिट से दो कामगारों को श्रीफल, स्ट्रॉली, डिनर सेट, प्रसस्ती पत्र देकर तथा माला पहनाकर व् शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता ने कहा कि सभी सेवानिवृत होनेवाले कामगार उनके लिए सम्मानित है। वे सभी अपना आशीर्वाद उनपर तथा कंपनी प्र आगे भी बनाये रखे, क्योंकि उनके बदौलत हीं कंपनी इतनी प्रगति करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें जरूरत पड़े बेझिझक वे आकर उनसे मिल सकते है।
करना केवल यह होगा कि पर्ची पर अपने नाम से पूर्व सेवानिवृत जरुर लिखे। वे सभी काम छोड़कर उनसे जरुर मिलेंगे। क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य सचिन कुमार, बालेश्वर गोप, टिकैत महतो, शमशुल हक, पी. के. विश्वास, पी के जायसवाल, कामोद प्रसाद, अनुप कुमार स्वाईं, निजाम अंसारी, मोहम्मद इकबाल आदि ने सेवानिवृत कामगारों को सम्मानित करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और बेहतर जीवन जीने की सलाह दी।
समारोह में क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी प्रदीप यादव, वसंत घांसी, देवकी देवी, मुकेश कुमार, फरीद मुंडा आदि उपस्थित थे।
247 total views, 1 views today